मुरैना / वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फेल रहा है विशेष कर विदेश से आने वाले व्यक्तियों में यह संक्रमण अधिकतर पाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुयी है कि अस्थ रोग विशेषज्ञ डॉ0राकेश गुप्ता विगत 11 मार्च को विदेश (यू.एस.) से वापिस आने के बाद 14 दिवस हॉमआइसूलेशन में रहना उचित नहीं समझा इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने डॉ0 राकेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा कि आपके द्वारा घोर लापरवाही बर्ती गयी है। उक्त कृत्य चिकित्सीय दायित्वों एवं नर्सिंग होम के अन्तर्गत शर्तों के घोर विपरीत है आप अपना उत्तर पत्र प्राप्ति के 1 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें अन्यथा क्यों न आपके नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त किया जावे निरधारित समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर यह मान लिया जावेगा कि आप अपने उत्तर में कुछ नहीं कहना चाहते इसमें आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही अनुशासनात्मक की जावेगी।
Comments
Post a Comment