शिवपुरी, जिले में कोरोना वायरस फैलने के कारण दो व्यक्ति पोजिटिव पाए गए है। एपीडेमिक रेग्यूलेशन 2020 के तहत प्रभावित व्यक्ति एवं उससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए व्यक्तियों को आईसोलेट कर होम क्वारेंटेड करते हुए उस क्षेत्र को रोकथाम क्षेत्र घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने रोकथाम क्षेत्र में कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश न करें एवं रोकथाम क्षेत्र से कोई व्यक्ति बाहर नहीं जाए इसके लिए सर्विलेंस टीम गठित कर डीएमओ श्री अरविंद भार्गव, डीएसपी अ.जा.क.पुलिस श्री गर्ग, उ.नि.पुलिस श्री रवि गुप्ता को संपूर्ण जिले का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन क्षेत्र में डब्ल्यूएचओ एवं एमएचए के अनुरूप स्थानीय चिकित्सकों द्वारा कार्यवाही करते हुए उनका उपचार किया जा रहा है तथा एपीडेमिक डिसीज अधिनियम के तहत सीएमएचओ के द्वारा नोटिस दिए गए है। इसमें संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत प्रभारी अधिकारी रहेंगे। सर्विलेंस टीम को कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति एवं उनके संपर्क में जो व्यक्ति आए है, उन सभी की गुगल सीट तैयार कर एवं यह देखना कि जो लिस्ट तैयार की गई है, उसमें अंकित व्यक्ति होम क्वारेंटेड है या नहीं। एवं इसका वेरिफिकेशन प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त संक्रमित व्यक्तियों की निगरानी हेतु ड्यूटी पर लगाये गए कर्मचारी जैसे पटवारी अथवा पुलिस संबंधित संक्रमित व्यक्ति से संपर्क स्थापित कर यह पता करेंगे कि उनको किसी वस्तु की आवश्यकता तो नही है। उपस्थित कर्मचारी संबंधित से वस्तु की शुल्क प्राप्त कर वस्तु उपलब्ध करायेंगे। टीम सीएमएचओ, बीएमओ एवं एसडीएम द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार क्षेत्र का भ्रमण कर सभी आवश्यक कार्यवाही करेंगे। ब्लाॅक स्तर पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी इस कार्य की लगातार माॅनिटरिंग करेंगे।
Comments
Post a Comment