जयपुर / एक समय था जब विद्यार्थियों के सबसे करीब पुस्तकें ही हुआ करती थी फिर पुस्तके चाहे विषय की हो या फिर उनकी पसंद की पर इंटरनेट के इस दौर में आज हर हाथ में पुस्तकों की जगह मोबाइल आ गया है। ऐसे में बच्चों को पुस्तकों की ओर फिर से रूचि जागृत करने के लिए तथा उनके सर्वागीण विकास के लिए सरकार ने प्रदेश में 3334 लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लेते हुए इस पर कार्य शुरू कर दिया है।
प्रदेश के सभी जिलो में एक एक मॉडल लाइब्रेरी तथा मॉडल लाइबे्ररी के समीप की 100 स्कूलों में पुस्तकालय खोले जायेंगे इसके लिए सरकार ने नम्बवर 2019 में टाटा ट्रस्ट की यूनिट सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस से एमओयू किया था इसका क्रियान्वयन दौसा में शुरू हो गया है। दौसा में रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंटर में होने के कारण इसे मॉडल लाइबग्रेरी बनाने का निर्णय लिया है और यहां लाइब्रेरी बनाने का कार्य शुरू हो गया है जिस संस्थान से एमओयू किया गया है वे रामकरण जोशी स्कूल पहुंच कर अपने कार्य में जुट गए है। प्रदेश में खुलने वाली लाइब्रेरी में कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों के स्तर के अनुकूल पुस्तकें होगी संस्था द्वारा 1000 पुस्तकें मॉडल लाइबग्रेरी के लिए तथा 100 लाइब्रेरियों के लिए 100-100 पुस्तकें दी जायेगी।
Comments
Post a Comment