- 10 कैदी जख्मी, कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना पर गैंगवार कराने का आरोप, बैरक मे घुसकर किया हमला
- कुख्यात बदमाशो के बीच लडकी को लेकर चल रहा था विवाद
भोपाल । प्रदेशभर मे सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली राजधानी की आईएसओ प्रमाणित भोपाल सेंट्रल जेल में बीती सुबह कैदियों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बताया यगा हे कि आरोपी कैदियो ने यह हमला लोहे की पत्तियों को घिसकर चाकूनुमा बनाकर तथा डंडो से किया गया है। जिससे दस कैदी जख्मी हुए हैं। दोनों गुटों के बीच गैंगवार कराने का आरोप कुख्यात बदमाश जुबैर उर्फ मौलाना पर लगा है। वही विवाद का कारण बदमाश यासीन उर्फ मजिस्ट्रेट और जुबैर के बीच लड़की को लेकर चल रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गांधी नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। गांधी नगर पुलिस के अनुसार जेल के विचाराधीन बंदी वार्ड क्रमांक पांच में बदमाश मुन्ना उर्फ शाहिद उसका बड़ा भाई यासीन उर्फ मजिस्ट्रेट साथी गीता प्रसाद और फैज उद्दीन बंद हैं। बीती सुबह करीब साढ़े 11 बजे आरोपी कैदी दानिश, दीपक उर्फ दीपू, शाहिद उर्फ राजा, रवि, शाहरुख, अरबाज उर्फ राजा ने चारों कैदियों पर उनके वार्ड में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के पास जेल की झाडिय़ों से तोड़े गए डंडे तथा बाथरूम के गेट तोड़कर निकाली गई लोहे की पत्तियों से धार लगे हथियार थे। अचानक हुए हमले में यासीन की आंख तथा सिर में गंभीर चोट आई हैं। उसके भाई मुन्ना के गले तथा पीठ में चोट आई है। दोनों साथियों के हाथ और सीने में गंभीर वार किए गए हैं। वही आरोपी बदमाशो के हमले के बाद ही तुरंत जवाबी हमले में यासीन व तीनों साथियों ने सभी 6 आरोपियों पर उन्ही के हथियार छीनकर हमला किया। जिससे सभी 6 हमलावरों को मामूली चोटे आई हैं। गंभीर घायल यासीन, मुन्ना व उनके दोनों साथियों को जेल के ही अस्पताल वार्ड में भर्ती किया गया है। यासीन ने जेल में दिए लिखित शिकायती आवेदन में बदमाश जुबैर मौलाना पर हमला कराने का आरोप लगाया है। दोनों के बीच एक लड़की को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। वहीं जेल में हुई इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जेल सूत्रों की माने तो तीन माह के भीतर कैदियों के बीच हुई यह तसरी बड़ी गैंगवार है। इससे पूर्व जेल में लोहे की पत्ति पर धार लगाकर यासीन ने एक कैदी का गला काटने का प्रयास किया था। इसके साथ ही राजधानी के करीब रायसेन मे बनी जेल के सूत्रों की माने तो भोपाल के बजरिया इलाके में चार साल पूर्व दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले बंटी साहू ने दबदबा बनाने के लिए गैंग बना रखी है। तीन दिन पूर्व उसने एक कैदी की जमकर धुनाई की है। हालांकि इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। सूत्रों का दावा है कि बंटी जेल में अधिकारियों कर्मचारियों के साथ भी आए दिन दुर्व्यवहार करता है। राजधानी की सेट्रंल जेल मे हुए खूनी संघर्ष की घटना मे जेल अधिकारियो का कहना है कि हमला कराने का आरोप बदमाश जुबैर मौलाना पर यासीन ने लगाया है। दोनों के बीच लड़की को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों गुटो ने लोहे की पत्तियों को घिसकर एक दूसरे पर हमला किया है। दोनों ओर से दस कैदी जख्मी हुए हैं। मामले मे गांधी नगर पुलिस ने दोनो गुटो के बदमाशो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment