प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करें


शिवपुरी,   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में अपूर्ण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों को 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कराए। 
  कलेक्टर ने जनपद पंचायत शिवपुरी के सीईओ गगन बाजपेई, पोहरी के सीईओ शैलेंद्र आदिवासी, कोलारस के सीईओ जयदेव शर्मा, बदरवास के सीईओ दिनेश शाक्य, नरवर के सीईओ लक्ष्मीनारायण पिपल, करैरा के सीईओ मनीषा चतुर्वेदी, पिछोर के सीईओ श्यामलाल टैगोर, खनियाधाना के सीईओ आर.एस.करौली को निर्देशित किया है कि कार्य में रूचि न लेने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।


Comments