भिण्ड, ब्यूरो। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अटेर विधायक अरविंद भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू को मिले भरपूर समर्थन पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार को पूरा दिन देश थम गया।
कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में हर इंसान ने अपनी भूमिका निभाई जैसे ही शाम के 5 बजे पूरे देश में एक तस्वीर सामने आई तस्वीर हौसले की थी। तस्वीर संकल्प की थी कि हम कोरोना को हराकर ही मानेंगे। शाम 5 बजे 5 मिनट तक लगभग पूरे देश ने थाली, तालियां, शंखनाद, घंटी घडियाल बजाएं, लोगों ने आनंद स्वरूप यह कार्यक्रम आधे घंटे तक उत्साहपूर्वक ध्वनि बजाई। यह देश के उन डॉक्टर नर्स आपातकालीन सेवा में लगे स्टाफ का आभार जताया जो कोरोना के खिलाफ लडाई लडने में अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी तन्मयता से जुटे रहे और सभी का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग मिला है। सभी ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद में लगे डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस वालों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों और होम डिलीवरी करने वालों का भी आभार जताया है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना के विरुद्ध लडाई में आम जनता की भागीदारी पर जोर दिया है। उन्होंने देशवासियों से निवेदन किया कि जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। अपने व्यापार व ऑफिस के अधिकांश कार्य घर से करें। भीड-भाड से दूर रहें। घर से 6॰-65 साल से अधिक आयु के लोग घर से न निकलें। प्रतिदिन 1॰ लोगों को फोन से जागरूक करें। रूटीन चेकअप के बजाय अपने परिचित या रिश्तेदारी के डॉक्टर से फोन पर सलाह लें व ऑपरेशन की निर्धारित डेट आगे बढाएं। अपने छोटे कर्मचारियों का वेतन न काटें। अति आवश्यक सामानों की आपूर्ति सामान्य रहेगी।
Comments
Post a Comment