प्रशासन द्वारा अब घर पर ही की जाएगी जरुरी सामान की आपूर्ति - डीएम

धौलपुर में शुरू हुई डोर टू डोर व्यवस्था,डीएम ने वाहनों को किया रवाना


धौलपुर,  आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को डोर टू डोर सामान आपूर्ति के लिए अनूठी पहल शुरू की। इस पहल के जरिए जिला प्रशासन द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं तथा खाद्य पदार्थ निर्धारित एवं रियायती दरों पर लोगों के घरों तक पंहुचाएं जाएंगे। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ऐसेही चार वाहनों को आज कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि डोर टू डोर सामान आपूर्ति की इस व्यवस्था से बुजुर्ग, महिला, बच्चों व निश्क्त लोगों को घर पर ही सामान खरीदने की सुविधा मिलेगी,जो बाजार में सामान खरीदने नहीं जा सकते हैं। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुये सहकारी समिति के माध्यम से आटा, दाल, चावल, तेल, सब्जी, मसाले व अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थाे का विक्रय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में चार वाहनो के द्वारा डोर टू डोर जाकर निर्धारित दरों पर सामग्री वितरित की जायेगी। इसके बाद में आवश्यकता के अनुसार धौलपुर उपखंड में दस व अन्य राजाखेडा,बाडी,बसेडी,सैपउ और सरमथुरा उपखण्ड क्षेत्रों में पांच-पांच वाहनों के माध्यम से डोर टू डोर सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने हिदायत दी की डोर टू डोर सामानी की आपूर्ति में तैनात प्रभारी कच्ची बस्तियों तथा ऐसे इलाकों पर फोकस रखें, जहां निर्धन तबका रहता हैं। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर व्यवस्था से लोग घरों से बाहर कम निकलेगे जिससे वायरस संक्रमण का खतरा कम रहेगा।
उन्होने कहा कि डोर टू डोर व्यवस्था को विस्तार देते हुये और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा तथा इसमें दूध, सब्जी और दवाओं को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने उप पंजीयक सहकारी समितियां को निर्देश दिये कि संभावित आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुये पूरे जिले में डोर टू डोर सामान की आपूर्ति के लिए विस्तृत योजना तैयार करें। जिससे आवश्यकता पडने पर डोर टू डोर व्यवस्था को पूरे जिले में पूरी तरह से लागू किया जा सके। इस मौके पर धौलपुर उपखंडाधिकारी आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


 


Comments