प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लाभार्थीयों को मिलेगा निःशुल्क आटा-

 


धौलपुर , विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) को पेनडेमिक घोषित किये जाने के कारण हैं। राज्य में लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके,निराश्रित, जरूरतमंदो को निःशुल्क सूखी राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिये आदेश जारी कर  जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में आटा पैकिटों का वितरण सही तरीके से हो सकें इसके लिये व्यवस्था की कराने तथा गेहँू का क्रय एफ.सी.आई. से लेकर गेहँू की पिसाई तथा पैकिंग, भण्डारण एवं वितरण की निम्नानुसार व्यवस्था की जायें। गेहँू का उठाव के लिये उपरजिस्टार सहकारियों समितियों को आदेशित किया गया हैं। जिसके माध्यम से एफ.सी.आई गोदाम से गेहँू का उठाव कराया जाना, गेहँू को आटा मील तक ले जाना तथा पिसाई कराया जाना, पिसाई के उपरांत आटे का उचित भण्डारण कराया जाना, आटा वितरण हेतु आटे के पैकिट तैयार करना तथा पैकिटांे के वितरण हेतु प्रभारी अधिकारी की सहायता से कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगें और आटे का पूर्ण हिसाब रजिस्टर में संधारित करना तथा पैकिट प्राप्त कर्ता के प्राप्ती के हस्ताक्षर रजिस्टर में लिये जाने के निर्देश दियें।      
उन्हांेनंे बताया आटा मील का चयन एवं अधिकृति जारी करने के लिये जिला रसद अधिकारी को निर्देश देकर आटा मील का चयन करना,पिसाई हेतु अधिकृति जारी करना और गेहँू एवं आटा पैकिटों को रखने हेतु गोदामों का चिन्हीकरण कर अधिकृति जारी करने के लिये निर्देशित किया गया। पात्रा व्यक्तियों का चिन्हीकरण सबंधित एस.डी.एम/बी.डी.ओ को निर्देश जारी कर पात्रा व्यक्तियों की जाँच कर चिन्हीकरण करना जिनको निःशुल्क आटे का वितरण किया जाना हैं के लिये निर्देश दिये। आटा वितरण का कार्य जरूरतमंदो को ही हों इसके लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रभारी अधिकारी सहायता) चिन्हीकरण उपरांत आटा पैकिटों का वितरण कराया जाना तथा आटा पैकिटों का पूर्ण हिसाब संधारित करना एवं आटा वितरण के समस्त लाभार्थी के आधार कार्ड का अंकन किया जाना एवं लाभार्थी की प्राप्ती रसीद लिया जाना सुनिश्चित करेंगें।


Comments