प्रतिस्पर्धा ही प्रतिभा की जननी होती है विधायक बैजनाथ  


सबलगढ़ / सुनेहरा रोड स्थित वैदिक किड्स स्कूल के वैदिक उत्सव समारोह में एज्युकेशन एक्सीलेंस अवार्ड के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एडवोकेट बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि प्रति स्पर्धा ही प्रतिभा की जननी होती है। वैदिक किड्स स्कूल इंग्लिस मीडियम की शिक्षा के क्षेत्र छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी की शिक्षा भी आवश्यक है। इसके लिए यह विद्यालय प्रथम स्तर का है। इस स्कूल में गरीब बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा दिलाना भी परोपकार कार्य है। वैदिक किड्स स्कूल में बच्चों के लिए कम फीस में उनका जीवन शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल बना रहे है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना चाहिए। शिक्षा प्राप्त करके ही बच्चे उच्च पदों पर पहुंचते है। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा दें जिससे स्कूल का नाम रोशन हो सके। यह नन्हें छात्र आज के भविष्य वैज्ञानिक है। शिक्षा ही जीवन को आदर्श और नियमों का ज्ञान होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के लिए ऊर्जा का संचार कर प्रेरणा श्रोत बनता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना, लाइटिंग द लैम्प शिक्षकों द्वारा एवं संचालक बृजेश गर्ग उनकी धर्म पत्नि ने भी उनका स्वागत वंदन किया। संचालक ने वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय कार्यक्रम विभिन्न कार्यक्रम बच्चों द्वारा किए जो आकर्षक केन्द्र बिंदू रहे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जादौन, कमलरावत, जिला पंचायत सदस्य, डा. पदम सिंह जादौन, प्रीतम सिंह जादौन, वीरभान सिंह जादौन सहित एक सैकडा नगारिक उपस्थित थे। संचालक बृजेश गर्ग ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया है। 


Comments