भिण्ड, ब्यूरो। रौन थाना क्षेत्र के गोरई स्थिम ढावा के पास विवाद के चलते एक प्रौढ के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजू पुत्र शिशुपाल चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी गोरई रविवार को अपने घर जा रहा था, तभी विवाद के चलते धु€व सिंह चौहान, देवेन्द्र चौहान निवासीगण गोरई ने उसे गोरई स्थित ढावा पर घेर लिया और उसके साथ गाली-गलौंच करने लगे। जब फरियादी ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 5॰6, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
Comments
Post a Comment