पुलिस ने की अवैध शराब जब्त


भिण्ड, ब्यूरो। अमायन थाना क्षेत्र के सत्कार होटल के पास अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब को पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर जब्त की है। 
 जानकारी के अनुसार अमायन क्षेत्र के सत्कार होटल के पास रविवार को अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही थी, तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त जगह की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान 5॰ क्वार्टर देशी शराब के कुल कीमत 3॰॰॰ रुपए अवैध रुप से बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अजमेर उर्फ भूरे परिहार निवासी तालगांव थाना पडोखर जिला दतिया बताया। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 


 


Comments