सडक दुर्घटनाओं तीन घायल, मामला दर्ज


भिण्ड, ब्यूरो। जिले के शहर कोतवाल एवं फूफ थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी विशाल जयंत पुत्र लक्ष्मी नारायण उम्र 19 साल निवासी चंदनपुरा अटेर रोड भिण्ड ने बताया कि शनिवार की दोपहर को वह अपनी बहिन निरंजना उम्र 24 साल को अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.3॰ एम.पी.675॰ पर बिठाकर कहीं जा रहा था तभी परेड चौराहे पर मोटर साइकिल क्र.एम.पी.3॰ एम.एच.8॰45 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाते हुए मेरी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकिल पर पीछे बैठी मेरी बहिन गिर गई और उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 उधर फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत दतावली-बोरेश्वर के बीच मरघट के सामने हुई दुर्घटना के फरियादी महेश पुत्र मलखान गोस्वामी उम्र 4॰ साल निवासी ग्राम बोरेश्वर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में उसका भतीजा संजय उम्र 22 साल अपनी बहिन पुष्पा उम्र 62 साल को मोटर साइकिल पर बिठा कर कहीं जा रही था तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी./एम.आर. 956॰ के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरे भतीजे मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे भतीजा संजय एवं उसकी बहिन पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Comments