नई दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के एहतियाती कदमों की वजह से संसद के बजट सत्र को समय से पहले समाप्त किया जा सकता है। होली के अवकाश के बाद दिल्ली हिंसा पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद बजट को पारित कराया जाएगा। सरकार 16 मार्च को सभी मंत्रालयों की अनुदान मागों को गिलोटिन के जरिए पारित कराएगी और 17 मार्च को वित्त विधेयक पारित कराया जाएगा। कोरोना की समीक्षा के चलते यह तारीखें पहले भी हो सकती है। संसद में सत्र के दौरान सांसदों, सुरक्षा कर्मियों, संसदीय स्टाफ, मीडिया व दर्शकों की एक ही परिसर में काफी संख्या रहती है। कोरोना में भीड़ को कम करने पर और उससे बचने के उपायों पर जोर दिया जा रहा है। इसके चलते कई सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार संसद सत्र को सीमित कराने पर विचार कर रही है। होली के बाद सरकार की कोशिश वित्तीय कामकाज को निपटाने पर रहेगी। वित्तीय कामकाज के लिए राज्यसभा की मंजूरी जरूरी नहीं है।
Comments
Post a Comment