सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की नजर
धौलपुर 25 मार्च। सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रांतियां तथा गलत सूचनाओं का खण्डन करने के लिये आमजन को प्रमाणित सूचना उपलब्ध करवाने के लिये राजस्थान सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग, जयपुर द्वारा सोशल मीडिया कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। जिसमें विभिन्न गतिविधिवार कार्मिक/ अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई हैं। विभागीय वेबासाईट राज स्वास्थ्य पर अघतन् करने हेतु निशांत मेहता मोबाईल नं.9828437575, भवानीसिंह मोबाईल नं.7229809996 ड्यूटी लगाई गई हैं।
फेसबुक/ट्विटर पेज पर सूचनाओं का अघतन करना एवं भं्रातियां तथा गलत जानकारी का खण्डन करने हेतु डॉ.नीलम सेनी मोबाईल नं.9950005011, डॉ.पवन कुमार सैनी मोबाईल नं.9739865151 (सुबह 8बजे से दोपहर 2 बजे तक), डॉ.सुनीता वर्मा मोबाईल नं.9982212034, डॉ आशीष शर्मा मोबाईल नं. 9024375212 (दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक), डॉ कमलेश यादव, मोबाईल नं. 9660394922, डॉ. जितेन्द्र शर्मा मोबाईल नं.8223661925 (रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक) उक्त चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी 7 दिन पश्चात् रोटेशन में बदलती रहेगी। सुबह 8बजे से दोपहर 2 बजे तक की सूचना नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ.प्रवीण असवाल मोबाईल नं.9549896666 एवं डॉ.दीपा मीणा मोबाईल नं.7877815995 प्रदान करेगें। नवीनतम सूचना का प्रमाणीकरण प्रभारी डॉ.ओ.पी.थाकन करेगें। पुलिस विभाग से संबंधित सूचनाओं का प्रमाणिकरण श्री मुकुन्द बिहारी शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ (मो.9214318816) द्वारा किया जायेगा। फेसबुक/ट्विटर में आईईसी प्रकोष्ठ के श्री अमित गर्ग (मो.9887291294) व श्री नवलकिशोर व्यास (मो.6375414610, 9462944843) सहयोग करेगें। आईआईएचएमआर के 10 इन्टर्न्स सोशल मीडिया पर चर्चाओं की मॉनीटरिंग करेगें। जिसमें यूनीसेफ द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा।
Comments
Post a Comment