सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी मदिरा दुकानें


शिवपुरी,  कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आबकारी राजस्व की वसूली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं मदिरा दुकानों से वैध मदिरा की अनुपलब्धता होने की स्थिति के मद्देनजर जिला शिवपुरी में स्थित मदिरा दुकानों, देशी, विदेशी मदिरा भाण्डागार, बाॅटलिंग इकाई प्रातः 10 बजे से सायंकाल 05 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने निर्देश दिए है कि मदिरा दुकानों पर साफ-सफाई रखने, आवागमन न करने एवं पर्याप्त दूरी बनाय रखने आदि के संबंध में पोस्टर प्रदर्शित करें। मदिरा दुकानों के सामने एक-एक मीटर के फासले पर गोल घेर के निशान बनाये जाए ताकि दो उपभोक्ता के मध्य एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनी रहे। मदिरा दुकानों के सामने भीड़ एकत्रित न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कढ़ाई से करने के लिए अनुज्ञप्तिधारी एक व्यक्ति निरंतर देखरेख हेतु नियुक्त करेगा, जो कढ़ाई से नियमों का पालन करायेगा। यदि किसी दुकान पर भीड़ दिखाई देती है तो उस दुकान को संपूर्ण लाॅकडाउन समय के लिए बंद कर दिया जाएगा। मदिरा दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को हाईजिन की दृष्टि से जागरूक करे तथा स्वयं सेनेटाईज होकर मास्क एवं दस्तानों की उपयोग कर ड्यूटी करें और उपभोक्ताओं को जागरूक करें। मदिरा दुकानों के सामने उपभोक्ताओं के हाथों को सेनेटाईज करने के उद्देश्य से पानी, साबुन, सेनेटाईजकर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मदिरा दुकानों से विक्रय होने वाला उत्पाद स्वच्छ एवं साफ जगह पर संग्रहित हो। मदिरा दुकानों पर लगने वाले ताले, कुण्डी आदि स्थान जो मानव संपर्क में है। उन्हें सेनेटाईज करते रहें। मदिरा दुकानों मे अहाता सुविधा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। मदिरा दुकान के खुलने, विक्रय के समय प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक रहहेगा। शेष अवधि में मदिरा दुकान पूर्णतः बंद रखी जाना सुनिश्चित करेंगे। जिले में समस्त मदिरा, विदेशी मदिरा भाण्डागार, वाॅटलिंग इकाई उक्त अवधि में दिरा का प्रदाय इस प्रकार देंगे कि दुकानों, स्टोरेज भाण्डागार के बंद होने से पूर्व मदिरा स्कंध दुकान, स्टोरेज भाण्डागार पर पहुंच जाए। उपरोक्त शर्तों का कढ़ाई से पालन न किए जाने की दशा में मदिरा दुकाने कभी भी किसी भी समय बंद किए जाने के आदेश दिए जा सकेंगे। दुकान संचालन हेतु जिन व्यक्तियों को पास की आवश्यकता हो तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी से प्राप्त कर सकते है।


Comments