उवर्रक विक्रय केन्द्रों पर सेनेटाइजर रखने के निर्देश


दतिया    उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने उवर्रक निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्य क्षेत्र के थोक एवं फुटकर उवर्रक विक्रेताओं के यहां सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि उवर्रक विक्रय केन्द्रों पर उवर्रक क्रय करने आने वाले कृषकों से पहले सेनेटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए तथा उसके बाद ही उनसे पी.ओ.एस. मशीन में उनका अगूंठा लगवाया जाए। 


Comments