भिण्ड, ब्यूरो। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवक आनंदी भगत पुत्र शिवाजी भगत निवासी सुभाष नगर रविवार की देर शाम अपने घर के बाहर खडा हुआ था, तभी विवाद के चलते धर्मेन्द्र प्रजापति, कल्ली प्रजापति निवासीगण सुभाष नगर आए और गाली-गलौंच करने लगे। जब युवक ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 5॰6, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
Comments
Post a Comment