एकता परिषद के अनुरोध पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री माननीय श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने दी सौगात

 

=================

सहरियाओं के गांव सहरानो़ में सामुदायिक भवन निर्माण को

एक करोड़ पचपन लाख बीस हजार रूपए पंचायत खाते में पहुंचवाए।

===============

:-एड दिनेश सिंह सिकरवार

_________________________

गुना: एकता परिषद गुना ईकाई द्वारा कुछ समय पूर्व उनके बमौरी विकास खंड प्रवास पर सहरिया/आदिवासी बहुल इलाके के गांवों मजरों की गंभीर समस्याओं जैसे सामुदायिक-भवननिर्माण कार्य और पेयजल आपूर्ति संकट जैसी गंभीर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया  कराने को लेकर एकता परिषद गुना ईकाई द्वारा सहरिया आदिवासी समाज के  साथ मिलकर एक ज्ञापन सौंपकर पंचायत मंत्री जी से आदिवासी समाज की इन समस्याओं का समाधान करने की  मांग की गई थी।

एकता परिषद गुना ईकाई के अनुरोध को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री माननीय श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया जी ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए ।

बमौरी विकास खंड को  आदिवासियों के गांव सहरानो़ में सामुदायिक भवन निर्माण (बंगला)  कार्य शुरू कर ने  को एक करोड़ पचपन लाख बीस हजार रूपए की धनराशि स्वीकृत करवाकर जिला पंचायत के माध्यम से उन सभी पंचायत के खाते में बंगला निर्माण कार्य पूरा करने को यह धनराशि  पंचायतों के अकाउंट में जमा करवाते हुए । मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं । कि उन सभी पंचायत गांवों में जल्दी ही गुणवत्तापूर्ण सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाए जिन गांवों की सूची एकता परिषद गुना ईकाई ने उन्हें ज्ञापन सौंपते समय दी थी ।

माननीय मंत्री जी ने एकता परिषद गुना ईकाई के कार्यकर्ताओं को भी अवगत कराया है । कि एकता परिषद की मांग पर उन सभी सहरिया आदिवासी बहुल इलाकों के उन सभी पंचायत गांवों में हैंड पंप खनन शुरू हो गया है। जिनकी सूची व पंचायत के ठहराव प्रस्ताव एकता परिषद गुना ईकाई द्वारा दी गई थी। और उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व लोक निर्माण विभाग तथा आर ई एस विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों में गति लाई जाए। सभी कार्य शीघ्रता पूर्वक और गुणवत्तापूर्ण कराए जाएं।  एकता परिषद गुना ईकाई ने माननीय मंत्री जी को धन्यवाद देते हुए शासन प्रशासन का भी आभार जताते हुए कहा है कि  जिलाधीश  महोदय  श्री कुमार पुरूषौत्तम जी एवं बमौरी की एस डी एम महोदया श्रीमती अंकिता जैन जी  पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है ।चाहे आयुष्मान कार्ड योजना हो या सहरिया आदिवासी समाज को कृषि वन भूमि अधिकार के पट्टों को प्रदान करने वाले मामले हों।

एकता परिषद के कार्यकर्ता एड दिनेश सिंह सिकरवार ने बताया कि संगठन की गुना ईकाई शीघ्र ही किल कोरोना अभियान में अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों की सेवा में उतर रही है। एकता परिषद के कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं लेकिन अब विधिवत रूप से स्वस्थ विभाग गुना के साथ टीम गठन कर जिलाधीश महोदय की अनुमति से  स्वास्थ्य विभाग और एकता परिषद के कार्यकर्ताओ की टीम पीड़ित व मरीज सहरिया आदिवासी बहुल इलाकों में कोरोना अभियान चलाया जाएगा।


एड दिनेश सिंह सिकरवार

कार्यकर्ता 

एकता परिषद/महात्मा गांधी सेवा आश्रम  

Comments